किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के चगांव सड़क मार्ग पर एक कार दुर्घनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेएसडब्ल्यू अस्पताल भेज दिया गया है.
कार चालक की मौत
जानकारी के अनुसार सुबह के समय एक कार चगांव से सारिंग की ओर जा रही थी. इसी बीच गाड़ी चंगाव सड़क से 300 मीटर आगे उरनी की तरफ 250 मीटर नीचे लुढ़क गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान अविनाश, पिता अमर चंद, गांव चगांव, तहसील निचार, जिला किन्नौर के तौर पर हुई है.