हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर: रिब्बा पंचायत प्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार के आरोपों को बताया निराधार - himachal news

जिला किन्नौर के रिब्बा पंचायत प्रतिनिधियों ने उनके ऊपर लगाए आरोपों को निराधार बताया है. जिस पर आब रिब्बा पंचायत प्रतिनिधि बालावीर नेगी पर मानहानि का केस दर्ज करने की बात कह रहे हैं. बता दें कि बालावीर नेगी ने पंचायत प्रतिनिधियों पर भ्रष्टाचार के आरोप जड़े थे.

Ribba Panchayat representatives
Ribba Panchayat representatives

By

Published : Jan 8, 2021, 3:52 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिब्बा पंचायत के प्रतिनिधियों ने आज रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान रिब्बा के ग्रामीण बालावीर नेगी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है. प्रेस को संबोधित करते हुए प्रधान ग्राम पंचायत रिब्बा प्रेम प्रकाश नेगी ने कहा कि पिछले दिनों रिब्बा के ग्रामीण बालावीर नेगी ने रिब्बा के पंचायत प्रतिनिधियों पर देवता के सेब बगीचे में सेब से आने वाली आय, पंचायत भवन निर्माण व कई दूसरे कार्यों को लेकर आरोप लगाए थे जो तथ्यहीन हैं. उनका कहना है कि ये महज रिब्बा पंचायत प्रतिनिधियों को बदनाम करने की बड़ी साजिश है.

प्रेम प्रकाश नेगी ने कहा

प्रेम प्रकाश नेगी ने कहा कि बालावीर नेगी द्वारा पंचायतीराज के चुनावों के आसपास पंचायत प्रतिनिधियों को बदनाम कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं जो सरासर गलत है. प्रेमप्रकाश नेगी ने कहा कि रिब्बा में पंचायत भवन निर्माण के दौरान लकड़ी का प्रयोग किया गया. ऐसे में जब पंचायत के पुराने भवन को ध्वस्त किया जा रहा था तो भवन ध्वस्त करने वाले व्यक्ति ने नए पंचायत भवन के लिए लकड़ी दी थी. इसके अलावा गांव के देवता के सेब बगीचे में भी रासायनिक दवाओं पर किये गये खर्च का हिसाब भी पंचायत के पास मौजूद है.

वीडियो.

पंचायत प्रतिनिधियों को बदनाम करने की कोशिश

उन्होंने कहा कि बालावीर नेगी ने पंचायत प्रतिनिधियों पर इसके अलावा देवता रिब्बा के सेब से आने वाली आय में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया है. जबकि देव सभा व रिब्बा देवता ने पंचायत प्रतिनिधियों को इस मामले में सही ठहराया है. बावजूद इसके भी बालावीर नेगी झूठ का सहारा लेकर रिब्बा के पंचायत प्रतिनिधियों को बदनाम कर रहे है.

कोर्ट जाएंगे पंचायत प्रतिनिधि

प्रेम प्रकाश नेगी ने कहा कि बालावीर नेगी नेगी द्वारा लगाए गए गंभीरर आरोपों के कारण रिब्बा पंचायत के प्रतिनिधियों को मानसिक रूप से परेशानियां आई हैं. जिस पर रिब्बा के सभी पंचायत प्रतिनिधि जल्द ही बालावीर नेगी के आरोपों को लेकर सीजीएम कोर्ट जाएंगे और बालावीर नेगी के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज करवाएंगे.

ये भी पढ़ें:हनी ट्रैप मामला: HC ने 4 आरोपियों की जमानत अर्जी की रद्द, कसा कानून का शिकंजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details