हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कल्पा पंचायत समिति के 10 वार्ड के परिणाम घोषित, 5-5 सीट पर कांग्रेस-बीजेपी की जीत - himachal panchayt election news

किन्नौर की कल्पा पंचायत समिति के तृतीय चरण के परिणामों में अब तक 10 वार्ड के परिणाम में 10 से 5 भाजपा समर्थित 5 कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई है.

Results of Kalpa Panchayat Samiti kinnaur
कल्पा पंचायत समिति के 10 वार्ड के परिणाम घोषित

By

Published : Jan 22, 2021, 6:26 PM IST

किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर की कल्पा पंचायत समिति के तृतीय चरण के परिणामों में अब तक 10 वार्ड के परिणाम में 10 से 5 भाजपा समर्थित 5 कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई है. अभी जिला के निचार और पूह खंड की पंचायत समिति के चुनाव परिणाम सामने नहीं आये हैं. कड़ाके की ठंड की वजह से मतगणना केंद्र पर कर्मियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

10 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम घोषित

किन्नौर में मौसम खराब होने के कारण दुर्गम क्षेत्रों के चुनाव परिणाम रात तक आने की संभावना है. जिलाधीश किन्नौर हेमराज बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी कल्पा खंड की पंचायत समिति के चुनाव परिणाम सामने आए हैं, जिसमें अबतक 10 पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम की घोषणा हुई है.

अन्य पंचायत समितियों की गणना जारी है और जिला के अन्य स्थानों से भी पंचायत समिति की गणना के परिणाम रात 7 बजे तक आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें:बसंतपुर पंचायत चुनाव में 2 प्रधान पद प्रत्याशियों को दे दिए गए विजयी पत्र, जांच के आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details