किन्नौर:उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है. जिला के पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन हेतु जिला परिषद के निर्वाचन वार्डों, पंचायत समिति कल्पा, पूह व निचार के सदस्यों के स्थानों व पदों, पंचायत समिति कल्पा, पूह व निचार के अध्यक्षों के पदों हेतु आरक्षण तथा विकास खण्ड कल्पा, पूह व निचार के ग्राम पंचायतों के प्रधान पदों के आरक्षण संबंधी अधिसूचना जारी की गई है.
आरक्षण रोस्टर जारी
डीसी ने बताया कि जिला परिषद किन्नौर के सदस्य पद हेतु मूरंग, रिब्बा, व कल्पा वार्ड से अनुसूचित जनजाति महिला, पूह, सापनी, तराण्डा से अनुसूचित जनजाति, ख्वांगी से अनारक्षित, चगांव से महिला, सांगला से अनुसूचित जाति महिला तथा सुगंरा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
पंचायत समिति निचार व पंचायत समिति पूह के अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि कल्पा पंचायत समिति के अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. पंचायत समिति कल्पा के तहत पांगी वार्ड अनुसूचित जाति, पवारी, रकच्छम, दूनी व कल्पा वार्ड अनुसूचित जनजाति, बारंग, सांगला, कामरू, ब्रुआ व सापनी वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला, कोठी तथा ख्वांगी वार्ड महिला, शौंग व किल्बा वार्ड अनारक्षित है तथा थेमगरंग वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है.
जंगी वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित
पंचायत समिति पूह के तहत शलखर, लियो, पूह, मुरंग व रारंग वार्ड अनुसूचित जनजाति, चांगो, सुन्नम, ठंगी, रिब्बा व लिप्पा वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला, ज्ञाबुंग तथा कानम वार्ड महिला, स्पीलो वार्ड अनुसूचित जाति व नाको वार्ड अनारक्षित तथा जंगी वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है.
पंचायत समिति निचार के लिए आरक्षण रोस्टर