किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में बीते कई दिनों से पीने के पानी की समस्या चल रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नाराजगी जताई है. आम जनता को पीने का पानी मुहैया नहीं हो पाने की वजह से प्रशासन और आईपीएच विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
रिकांगपिओ के स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में हजारों की तादाद में लोग रहते हैं. ऐसे में सर्दी के मौसम में ये सभी लोग बर्फ के पानी को उबालकर पीने को मजबूर हैं. हालांकि बर्फबारी के बाद प्रशासन ने लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाने का दावा किया था, लेकिन ये अब खोखले साबित होते दिख रहे हैं.