हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ निवासी ने प्रशासन के दावों को बताया खोखला, पीने के पानी की समस्याओं से गुजर रहे लोग - kinnaur news

किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में बीते कई दिनों से पीने के पानी की समस्या चल रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नाराजगी जताई है.

water crisis in kinnaur
किन्नौर में पानी की समस्या

By

Published : Jan 16, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 1:44 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में बीते कई दिनों से पीने के पानी की समस्या चल रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नाराजगी जताई है. आम जनता को पीने का पानी मुहैया नहीं हो पाने की वजह से प्रशासन और आईपीएच विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.

रिकांगपिओ के स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में हजारों की तादाद में लोग रहते हैं. ऐसे में सर्दी के मौसम में ये सभी लोग बर्फ के पानी को उबालकर पीने को मजबूर हैं. हालांकि बर्फबारी के बाद प्रशासन ने लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाने का दावा किया था, लेकिन ये अब खोखले साबित होते दिख रहे हैं.

वीडियो.

लोगों को या तो बर्फ को उबाल कर पानी पीना पड़ रहा है या फिर प्राकृतिक जल स्त्रोत पर निर्भर रहना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्फबारी से पहले आईपीएच विभाग ने पानी की पाइपों को मिट्टी में नहीं दबाया जिससे बर्फबारी के समय पाइपें जम जाती हैं. लोगों ने प्रशासन से शहर में इस समस्या से निजात की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल प्रदेश के इन 5 जिलों में ग्लेशियर गिरने का खतरा, चेतावनी जारी

Last Updated : Jan 16, 2020, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details