हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kinnaur Landslide: किन्नौर हादसे में अब तक 14 शव बरामद - rescue operation underway in kinnaur

किन्नौर के निगुलसारी में लैंडस्लाइड होने से अब तक 14 लोगों की जान चली गई है दूसरे दिन रेस्क्यू के दौरान 4 और डेड बॉडी मिली है, जबकि 13 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं.

Landslide in Kinnaur
किन्नौर हादसे में अब तक 10 शव बरामद.

By

Published : Aug 12, 2021, 8:28 AM IST

Updated : Aug 16, 2021, 2:44 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के निगुलसारी में लैंडस्लाइड होने से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. दूसरे दिन रेस्क्यू के दौरान 4 और डेड बॉडी मिली है, इससे पहले बुधवार को 10 बॉडी मिली थी. इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी भी कई लोग लापता हैं. आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात किया.

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (Himachal Road Transport Corporation Bus) अब तक लापता है जिसका रेस्क्यू आज सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है. होमगार्ड, आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. मौके पर सेना और एनडीआरएफ की टीम मौजूद हैं और राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को बहाल कर दिया गया है लेकिन अभी तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

घटनास्थल पर पहुंचे CM जयराम.
वहीं, विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी (MLA Kinnaur Jagat Singh Negi) और पूर्व विधायक किन्नौर तेजवंत सिंह नेगी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ मौजूद रहें. सूत्रों के अनुसार निगुलसारी लैंडस्लाइड (Nigulsari Landslide) में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस मलबे में नहीं दबी है, बल्कि बस के कुछ परखच्चे सतलुज नदी में पाए गए हैं और रेस्क्यू किया जा रहा है. अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है.
वीडियो.
Last Updated : Aug 16, 2021, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details