किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के निगुलसारी में लैंडस्लाइड होने से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. दूसरे दिन रेस्क्यू के दौरान 4 और डेड बॉडी मिली है, इससे पहले बुधवार को 10 बॉडी मिली थी. इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी भी कई लोग लापता हैं. आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात किया.
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (Himachal Road Transport Corporation Bus) अब तक लापता है जिसका रेस्क्यू आज सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है. होमगार्ड, आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. मौके पर सेना और एनडीआरएफ की टीम मौजूद हैं और राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को बहाल कर दिया गया है लेकिन अभी तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
Kinnaur Landslide: किन्नौर हादसे में अब तक 14 शव बरामद
किन्नौर के निगुलसारी में लैंडस्लाइड होने से अब तक 14 लोगों की जान चली गई है दूसरे दिन रेस्क्यू के दौरान 4 और डेड बॉडी मिली है, जबकि 13 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं.
किन्नौर हादसे में अब तक 10 शव बरामद.
Last Updated : Aug 16, 2021, 2:44 PM IST