किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते पहाड़ियों से भूस्खलन के साथ हिमस्खलन का खतरा भी बना हुआ है. जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की गई है.
बुधवार सुबह भारी बर्फबारी के बाद पंगी नाला के समीप एनएच-5 पर सड़क के दोनों और पत्थर गिरने से स्पीति की ओर जा रहे 22 लोग फंस गए. सूचना मिलने पर एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा और डीएसपी हेडक्वार्टर विपन कुमार की अगुवाई में एक रेस्क्यू दल ने फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला.