हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के पंगी नाला से फंसे 22 लोगों को किया गया रेस्क्यू, बर्फबारी के बाद हुआ था लैंडस्लाइड - एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा

बुधवार सुबह भारी बर्फबारी के बाद पंगी नाला के समीप एनएच-5 पर सड़क के दोनों और पत्थर गिरने से स्पीति की ओर जा रहे 22 लोग फंस गए. सूचना मिलने पर एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा और डीएसपी हेडक्वार्टर विपन कुमार की अगुवाई में एक रेस्क्यू दल ने फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला.

Rescue of 22 people trapped in Pangi drain of Kinnaur
किन्नौर के पंगी नाला से फंसे 22 लोगों का रेस्क्यू

By

Published : Nov 27, 2019, 4:31 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते पहाड़ियों से भूस्खलन के साथ हिमस्खलन का खतरा भी बना हुआ है. जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की गई है.

किन्नौर के पंगी नाला में हुआ लैंडस्लाइड.

बुधवार सुबह भारी बर्फबारी के बाद पंगी नाला के समीप एनएच-5 पर सड़क के दोनों और पत्थर गिरने से स्पीति की ओर जा रहे 22 लोग फंस गए. सूचना मिलने पर एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा और डीएसपी हेडक्वार्टर विपन कुमार की अगुवाई में एक रेस्क्यू दल ने फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला.

किन्नौर के पंगी नाला से फंसे 22 लोगों का रेस्क्यू

एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने कहा कि पंगी नाला समीप पहाड़ी से पत्थरों का गिरना जारी है. ऐसे में इस सड़क पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने सभी यात्रियों से आग्रह किया है कि मौसम ठीक होन तक कोई भी स्पीति की ओर सफर न करे.

किन्नौर के पंगी नाला में NH-5 पर हुआ लैंडस्लाइड.

ये भी पढ़ें- कांगड़ा के फतेहपुर में दर्दनाक हादसा, बस ने स्कूटी सवार महिला को कुचला

ABOUT THE AUTHOR

...view details