किन्नौर:जनजातीय जिले में तापमान शून्य से भी नीचे चल रहा है. यहां खून जमा देने वाली सर्दी पड़ रही है, लेकिन पुलिस जवान हो या फिर स्कूली छात्र सभी गणतंत्र की तैयारियों में लगे हैं. रिकांगपिओ रामलीला मैदान में गुरूवार को भी किन्नौर पुलिस जवान, होमगार्ड व आईटीबीपी 17वीं बटालियन के जवानों ने गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों के लिए बर्फबारी में भी रिहर्सल की.
किन्नौर में बर्फबारी भी नहीं तोड़ पाई जवानों का हौंसला, -12 डिग्री में भी हो रही गणतंत्र दिवस की तैयारी - किन्नौर में माइनस तापमान में गणतंत्र दिवस की तैयारी
किन्नौर में माइनस 12 तापमान के बीच जवानों ने गणतंत्र दिवस की तैयारियां की.जिस किसी ने भी बर्फ के बीच जवानों को तैयारियां करते देखा उसी ने उनके देश के प्रति जज्बे को सलाम किया.
![किन्नौर में बर्फबारी भी नहीं तोड़ पाई जवानों का हौंसला, -12 डिग्री में भी हो रही गणतंत्र दिवस की तैयारी Republic Day preparations in minus temperature in Kinnaur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5810795-138-5810795-1579767396166.jpg)
किन्नौर में बर्फ में जवानों ने की गणतंत्र दिवस की तैयारी
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त गोपालचन्द मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे.गुरूवार को -12 डिग्री तापमान में भी जवानों का हौसला देखते ही बन रहा था. इस दौरान जिला पुलिस के जवानों समेत होमगार्ड, आईटीबीपी के जवानों ने करीब डेढ़ घंटे रामलीला मैदान में परेड सहित अन्य तैयारियां की. गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों,स्थानीय कलाकारों,व अन्य शिक्षण संस्थानों की और से भी कार्यक्रम पेश किए जाएंगे.
वीडियो रिपोर्ट