किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ एबीवीपी इकाई द्वारा आज रिकांगपिओ बचत भवन में बिरसा मुंडा की जयंती को जिला स्तरीय समारोह के रूप में मनाया. जिसके मुख्यातिथि प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी बतौर मौजद रहे साथ ही उनके साथ टीएसी सदस्य शांता नेगी भी इस कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया. जिसके बाद कार्यक्रम में रिकांगपिओ एबीवीपी के छात्र छात्राओं द्वारा सास्कृति कार्यक्रम के द्वारा सभी का मनोरंजन किया गया.
वहीं, सूरत नेगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में आज बिरसा मुंडा की जयंती पर पूरे जनजातियों को उनके किये गए उत्कृष्ट कार्यों व कुर्बानियों को नहीं बुलाना चाहिए. बिरसा मुंडा ने झारखंड के जनजातियों के हक की लड़ाई के लिए 25 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी कुर्बानी दी है.