हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रविवार को रिकांगपिओ बाजार पूर्णत: बंद, सुनसान रहीं सड़कें - रिकांगपिओ बाजार

किन्नौर प्रशासन ने रविवार को सभी दुकानों को बन्द रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे एक दिन किन्नौर में भीड़ को जुटने से रोका जा सके. रिकांगपिओ व अन्य बाजारों में आज केवल प्रशासन ने क्लीनिक,केमिस्ट को ही दुकानें खोलने की अनुमति दी है

reckong peo market totally closed on sunday
रिकांगपिओ बाजार

By

Published : May 10, 2020, 3:35 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में रविवार को पूरा बाजार बन्द रहा. संपूर्ण लॉकडाउन के चलते बाजार में केवल पुलिस जवान अपनी ड्यूटी देते नजर आए. दुकानें बंद रहने से पूरा रिकांगपिओ सूना नजर आया.

बता दें कि किन्नौर प्रशासन ने रविवार को सभी दुकानों को बन्द रखने के निर्देश दिए हैं. रिकांगपिओ किन्नौर का एकमात्र बड़ा बाजार है. यहां किन्नौर की विभिन्न पंचायतों से लोग अपनी रोजमर्रा का सामान खरीददारी के लिए आते हैं. प्रशासन ने रिकांगपिओ बाजार को अब हर रविवार पूरी तरह से बन्द रखने के निर्देश दिए हैं. अब लोगो को हर जरुरी सामान रविवार से पहले ही खरीदकर रखना पड़ रहा है.

किन्नौर में रविवार को दुकानें को बन्द रखने के पीछे प्रशासन की योजना भीड़ पर नियंत्रण रखने की है, क्योंकि रविवार को छुट्टी के चलते बाजारों में भीड़ बढ़ सकती है. भीड़ बढ़ने से कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना भी हो सकती है. बता दें कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ व अन्य बाजारों में आज केवल प्रशासन ने क्लीनिक, केमिस्ट को ही दुकानें खोलने की अनुमति दी है, ताकि आपातकाल में किसी भी व्यक्ति को जरूरी दवाइयां और इलाज मिल सके.

वीडियो

रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन होने से भीड़ नहीं जुट पाएगी और कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी, लेकिन लंबे अरसे से कर्फ्यू और लॉकडाउन होने दुकानदार परेशान हैं. सबसे अधिक परेशानी रेहड़ी-फहड़ी, फल-सब्जियों की दुकानें लगाने वाले व्यापारियों को हो रही है. कोरोना वायरस के चलते लोग कम ही बाजारों में खरीददारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. खरीददार न मिलने के कारण लोगों की आमदानी पर खासा असर पड़ा है.

बता दें कि हिमाचल में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 14 पहुंच गई है, जबकि कुल आंकड़ा 55 तक पहुंच गया है. दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसस पहले शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना के दो नए केस मिले थे, जिनमें एक जिला हमीरपुर और दूसरा कांगड़ा से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details