हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रारंग पंचायत ने कोरोना से जंग में बढ़ाया हाथ, DC को सौंपा 2 लाख 25 हजार का चेक - DC Kinnaur Gopalchand

रारंग पंचायत के चार गांव ने मिलकर प्रदेश सरकार के कोविड फंड में 2 लाख 25 हजार 410 रुपये का अंशदान दिया है.

Rarang Panchayat
DC को सौंपा 2 लाख 25 हजार 410 रुपये का चेक

By

Published : May 6, 2020, 10:33 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की रारंग पंचायत ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए 2 लाख 25 हजार 410 रुपये की आर्थिक मदद की है. ग्रामीणों ने डीसी किन्नौर गोपालचंद के माध्यम से प्रदेश सरकार को ये राशि चेक के जरिए भेजी.

ग्रामीणों ने भविष्य में भी सरकार के साथ खड़े होने की बात कही है. रारंग गांव के एपीएमसी निदेशक बीरबल कुमार नेगी ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है उसको देखते हुए अब हर पंचायत को सरकार के साथ मिलकर आर्थिक सहयोग के लिए सामने आना होगा, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों व कोरोना योद्धाओं को इस जंग में आर्थिक तंगी न आए.

वीडियो.

बीरबल कुमार नेगी ने कहा कि इसी को देखते हुए रारंग पंचायत के तहत करीब चार गांव ने मिलकर प्रदेश सरकार के कोविड फंड में 2 लाख 25 हजार 410 रुपये का अंशदान दिया है. उन्होंने प्रदेश में दोबारा कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता भी जाहिर की.

एपीएमसी निदेशक ने कहा कि वे सभी आगामी दिनों में भी प्रदेश सरकार के साथ हर सम्भव मदद के लिए खड़े है. साथ ही संकट की इस घड़ी में किन्नौर के सभी लोगों को आगे आने के लिए भी रारंग पंचायत ने अपील की है ताकि इस महामारी से मिलकर लड़ा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details