किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के बाद जिला के सभी संपर्क मार्ग बंद हो गए थे, जिसके चलते लोगो को आवाजाही में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
किन्नौर में मौसम साफ होते ही लोकल रूटों पर दौड़ी HRTC बसें, छोटे वाहनों के लिए भी बहाल हुए मार्ग - local route of kinnaur
जनजातीय जिला किन्नौर में मौसम साफ होते ही वाहनों की आवाजाही हुई सुचारू रुप से शुरू हो चुकी है. किन्नौर के लोकल रूटों पर शुक्रवार से परिवहन निगम की बसों की आवाजाही हो रही है. वहीं, छोटे वाहनों के लिए भी किन्नौर की सभी सड़कें बहाल कर दी गई हैं.
मौसम के साफ होते ही किन्नौर में वाहनों की आवाजाही हुई सुचारू.
जिला में भारी बर्फबारी से किन्नौर के दूरदराज के क्षेत्रों में परिवहन निगम की बसें चार दिन लगातार प्रभावित रहीं, लेकिन शुक्रवार को जिला के सभी संपर्क मार्गों को बहाल कर दिया गया.
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मशीनों की सहायता से सड़कों से मलबा व बर्फ हटाने के बाद लगभग सभी क्षेत्रों में परिवहन निगम की बसों समेत छोटे वाहन सुचारू रूप से चल रहे हैं. मार्ग बहाल होने पर किन्नौर में फंसे बाहरी राज्यों व जिलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों ने निचले क्षेत्रों में जाना शुरू कर दिया है.