हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में प्रशासन ने कसी कमर, इन जगहों में लिए जाएंगे कोरोना के रेंडम सैंपल - जनजातीय जिला किन्नौर

प्रशासन लगातार स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों व दूसरे लोगों को होम क्वारंटाइन के दौरान भी घर द्वार जाकर कोविड टेस्ट ले रहा है. अब स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन चार बड़े बाजार रिकांगपिओ, भावागनगर, टापरी, पूह में रेंडम सेंपल लेने की तैयारी में है.

kinnaur news, किन्नौर न्यूज
फोटो.

By

Published : Jul 16, 2020, 3:43 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब प्रशासन लगातार स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों व दूसरे लोगों को होम क्वारंटाइन के दौरान भी घर द्वार जाकर कोविड टेस्ट ले रहा है.

वहीं, अब स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के चार बड़े बाजार रिकांगपिओ, भावागनगर, टापरी, पूह में रेंडम सेंपल लेने की तैयारी में है. इस बारे में डीसी किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि जिला किन्नौर पूरे प्रदेशभर में कोविड सैंपल लेने में सबसे अग्रिम स्थान पर है. जिला में अब तक 2256 लोगों के कोविड टेस्ट लिए गए हैं. जिसमें 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 7 लोग ठीक भी हुए हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि इन लोगों में कुछ लोग जिला के कई क्षेत्रों में घूमे हैं जिसको देखते हुए अब प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने जिला के मुख्य बाजारों में व्यापारियों, कर्मचारियों व दूसरे लोगों के रेंडम टेस्ट लेने के लिए तैयारी की है.

उन्होंने कहा कि सभी बड़े बाज़ारों में कोविड टेस्ट लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी रिकांगपिओ में मौजूद हैं और कोविड टेस्ट की मशीन भी अब रिकांगपिओ चिकित्सालय में स्थापित की गई है. ऐसे में अब जिला के बड़े क्षेत्र जहां बाहरी राज्यों के लोगों का आना जारी रहता है. उन सभी क्षेत्र के लोगों के रेंडम सैंपल भी लिए जाएंगे.

बता दें कि रिकांगपिओ व जिला के दूसरे बाजार में रोजाना बाहरी राज्यों व जिलों से सब्जियां,डेली नीड्स की चीजें, व दूसरी कई प्रकार की चीजें आ रही हैं और इस दौरान बाहरी राज्यों से आये ट्रक चालक बाजार में घूम रहे हैं. जिसके चलते अब बड़े बाजारों में रेंडम टेस्ट लेने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है.

वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों व ठेकेदारों को अपने मजदूरों को होम क्वारंटाइन के बाद स्वास्थ्य विभाग के सम्पर्क कर उनके टेस्ट लेना भी अनिवार्य किया गया है.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर में बिना गर्भधारण के दूध दे रही 13 माह की बछड़ी, लोग मान रहे चमत्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details