किन्नौर: रिकांगपिओ में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एनआरसी व सीएए कानून के समर्थन में एक रैली निकाली. रैली के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष शमशेर हारा ने कहा कि किन्नौर बीजेपी एनआरसी व सीएए कानून के समर्थन में है.
शमशेर हारा ने कहा कि ऐसे लोग जिन्हें इस कानून के बारे में गुमराह किया जा रहा है उन लोगों को जागरूक करने के लिए बीजेपी ने रैली का आयोजन किया है, जिसमें कार्यकर्ताओं को भी संगोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ताकि वे अपने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें.