हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राकेश पठानिया ने धर्मशाला में सुनी जन समस्याएं, कहाः मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्राथमिकता - बेसहारा पशुओं को गौशाला में भेजने के निर्देश

वन मंत्री राकेश पठानिया ने आज नगर निगम धर्मशाला में जनसभाओं को सम्बोधित किया.उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को भी सुना.पठानिया ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत 181 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है. 41 करोड़ की 6 परियोजनाओं की निविदाएं आमंत्रित की गई हैं. जिनका कार्य भी शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा.

Rakesh Pathania listened to public problems in Dharamshala
फोटो.

By

Published : Mar 12, 2021, 11:02 PM IST

धर्मशाला: वन मंत्री राकेश पठानिया ने आज नगर निगम धर्मशाला में जनसभाओं को सम्बोधित किया. पठानिया ने कहा कि नगर निगम विकास के पथ की ओर अग्रसर है. यहां शुरू किए कार्यों को गति प्रदान की जा रही है.

पठानिया ने लोगों की समस्याओं को सुना

वन मंत्री राकेश पठानिया ने आज वार्ड नंबर-एक फरसेटगंज, वार्ड नंबर-2 भागसू (धर्मकोट), वार्ड नंबर -15 खनियारा, वार्ड नंबर-17 सिद्धवाड़ी में जनसभाओं को सम्बोधित किया. उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को भी सुना.

मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर

पठानिया ने कहा कि लोगों को विद्युत, पेयजल,स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

181 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर

पठानिया ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत 181 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है. 41 करोड़ की 6 परियोजनाओं की निविदाएं आमंत्रित की गई हैं. जिनका कार्य भी शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा.

शहर में लगेंगी 7000 एलईडी स्ट्रीट लाईट

शहर को स्मार्ट बनाने के लिए 24.92 करोड़ रुपये की लागत से 7000 एलईडी स्ट्रीट लाईट लगाई जाएंगी. जिसके लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं. वन मंत्री ने कहा कि खनियारा वार्ड नंबर 16 में फूड क्राफट इंस्टियूट वाला रास्ता पक्का किया जाएगा. इसके अतिरिक्त खनियारा में जंजघर का निर्माण किया जाएगा.

बेसहारा पशुओं को गौशाला में भेजने के निर्देश

वन मंत्री ने वार्ड-17 में 35 बेसहारा पशुओं को खज्जियां गौशाला में भेजने के लिए उप निदेशक, पशु पालन विभाग को निर्देश दिए. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि बेसहारा पशुओं के रहने की उचित व्यवस्था की जाएगी.

स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया सहित ये रहे मौजूद

इस अवसर पर स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया, पार्षद विशाल जम्बाल, सचिव विशाल चौहान, मण्डलाध्यक्ष अनिल चौधरी, वार्ड प्रमुख जगदीश चंद, एस.सी मार्चा अध्यक्ष राजेश कुमार, एसडीएम हरीश गज्जू, डीएफओ डा. संजीव शर्मा, एसडीओ. जल शक्ति विभाग संदीप सिंह गुलेरिया, औकार नैहरिया, श्याम शर्मा, तरूण, राजेन्द्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे.

पढ़ें:शिमलाः होर्डिंग साइट नीलाम करेगा नगर निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details