किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में करीब डेढ़ महीने बाद बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया है. जिसके चलते गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गयी है. वहीं, जिला के बागवानों और किसानों को भी आगामी दिनों में सिंचाई से निजात मिलेगी. साथ ही जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से पहाड़ों में सफेद चादर बिछ गई है. जिसके चलते जिला के तापमान में भी गिरावट आई है.
जिला किन्नौर में इन दिनों सिंचाई का समय भी रहता है. ऐसे में बारिश ने लोगों को अब गर्मी के साथ सिंचाई से भी निजात दिलाई है. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ और अन्य बाजारों में करीब डेढ़ महीने से गर्मी शुरू हो गई थी. लोग हल्के कपड़ों में घूमते हुए दिखाई दे रहे थे, लेकिन बारिश होते ही तापमान में भारी गिरावट देखने को मिला है.बारिश से किसान और बागवानों को भी थोड़ी राहत मिली है.