हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी, सेब के पेड़ों को हो रहा नुकसान

जिला के जंगी, कल्पा, रकच्छम, सांगला और भावावेली आदि कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सेब के बगीचे हैं, वहां सेब की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा जिले के निचले क्षेत्रो में अभी भी बारिश जारी है.

घाटी में हुआ हिमापात

By

Published : May 1, 2019, 11:15 AM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में मंगलवार शाम से हो रही बारिश ने देर रात सेब के बगीचों पर कहर बरपाया. जिला के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर रात एक इंच के करीब बर्फबारी हुई है, जिससे सेब के पेड़ों को खासा नुकसान पहुंचा है.

किन्नौर में हुई बर्फबारी

जिला के जंगी, कल्पा, रकच्छम, सांगला और भावावेली आदि कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां सेब के बगीचे हैं, वहां सेब की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा जिले के निचले क्षेत्रो में अभी भी बारिश जारी है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ साथ बर्फ के फाहे गिर रहे हैं.

वीडियो

ऐसे में जिला के बागवानों को इस बात की चिंता है कि यदि मौसम का मिजाज इसी तरह रहा तो इस बार सेब की फसल को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. बता दें कि इसी तरह 2013 में भी भारी बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से सेब की फसल को करोड़ो का नुकसान हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details