किन्नौर: जिला में शाम छह बजे के बाद शुरू हुई बारिश से बागवानों के चेहरे खिल उठे. जिला में पिछले कई दिनों से बारिश न होने से सेब की फसल पर सूखे की मार पड़ रही थी.
झमाझम बारिश से खिले बागवानों के चेहरे, सेब की फसल को रस्टिंग से मिलेगी निजात
किन्नौर में सोमवार को हुई बारिश बागवानों व किसानों की सभी नकदी फसलों के लिए भरपूर मानी जा रही है. बारिश न होने की वजह से सेब की फसल में रस्टिंग की बीमारी हो रही थी. अब बारिश के बाद सेब की फसल पर जहां सूखे की मार खत्म होगी. वहीं, रस्टिंग से भी निजात मिलेगी.
बारिश से खिले बागवानों के चेहरे.
बारिश न होने की वजह से जहां सूखे की मार से सेब में रस्टिंग नाम की बीमारी फैल रही थी. वहीं, ड्रॉपिंग भी जारी था. इसी के चलते सोमवार शाम हुई झमाझम बारिश से बागवानों के चेहरे पर खिल उठे.
बागवानों व किसानों की सभी नकदी फसलों के लिए ये बारिश भरपूर मानी जा रही है. ये बारिश किन्नौर के बागवानों के लिए बेहद लाभदायक मानी जा रही है.