किन्नौर: जिला में पिछले कई दिनों से सूखे की मार व गर्मी के प्रकोप से लोगों की परेशानी आखिरकार खत्म हो गई. गुरुवार12 बजे के बाद जिला में झमाझम बारिश हुई.
जिला किन्नौर में बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है. वहीं, बागवानों व किसानों की फसलों को सूखने का खतरा भी टल गया है. बारिश होने से किसानों व बागवानों की चिंता खत्म हुई है. इसके साथ ही जिला में प्राकृतिक जलस्त्रोतों में घटे पानी का स्तर भी बढ़ेगा.