किन्नौर: जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में मूसलाधार बारिश के चलते पूरे बाजार में जगह-जगह पानी भर चुका है. बाजार में व्यापारियों ने भारी बारिश के चलते अपनी दुकानें बंद कर दी है.
रिकांगपिओ में बारिश से बढ़ी लोगों की परेशानी, प्रशासन ने जारी किए ये निर्देश
रिकांगपिओ में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, प्रशासन ने नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी जारी की है.
रिकांगपिओ
बता दें कि किन्नौर में पहली बार इतनी मूसलाधार बारिश हुई है. वहीं, भारी बारिश के चलते सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है.
प्रशासन ने नदी नालों से दूर रहने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि मूसलाधार बारिश के चलते किन्नौर के तीन इलाके तांगलिंग, बटसेरी, कानम में बाढ़ आई है. बारिश के चलते किन्नौर में ठंड बढ़ गई है.