किन्नौर: जिला किन्नौर में लंबे समय के बाद बारिश ने रविवार देर शाम दस्तक दे दी. जिसके बाद जिला के सभी बागवान और किसानों के चेहरों पर इस बारिश के चलते खुशी दिखाई दे रही है. इस बारिश के बाद अब जिला के सभी बागवानों और किसानों को आगामी दिनों में खेतों में सिंचाई से निजात मिल गयी है.
बता दें कि किन्नौर जिले की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है. वहीं, निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में इन दिनों सेब की फ्लॉवरिंग के साथ जिला में मटर की फसल के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं है. वहीं, बारिश के चलते जिला की सड़कों के आसपास पहाड़ियों से भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है.