हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में जारी है कुदरत का कहर, बर्फबारी के दौरान ही सड़क बहाली में जुटा प्रशासन - किन्नौर न्यूज

किन्नौर में सोमवार सुबह से हो रही बर्फबारी के चलते एक बार फिर से सभी संपर्क मार्गों पर आवाजाही ठप पड़ गई है. बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन ने जगह जगह मशीनें लगाकर सड़क बहाली में जुटा हुआ.

road restoreration in kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी के बाद सड़कें बंद

By

Published : Jan 13, 2020, 3:08 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में सोमवार सुबह से हो रही बर्फबारी के चलते एक बार फिर से सभी संपर्क मार्गों पर आवाजाही ठप पड़ गई है. जिला में भारी बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन ने जगह जगह मशीनों का इंतजाम तो किया है, लेकिन अधिक बर्फबारी में इन मशीनों से भी काम नहीं चल है और सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है.

वहीं, जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में बर्फबारी के दौरान ही सड़कों से बर्फ हटाई जा रही है. वहीं, सोमवार को बर्फबारी शुरू होत ही रिकांगपिओ और आसपास के क्षेत्र मे पीडब्ल्यूडी सड़कों से बर्फ हटाने में जुट गया है.

वीडियो.

बता दें कि बर्फबारी शुरू होते ही किन्नौर में परिवहन निगम की बसें सड़कों पर ही खड़ी कर दी गई हैं. वहीं, जिला के सभी संपर्क मार्गों पर बसों के रूट भी प्रभावित हुई हैं, लेकिन शिमला की ओर जाने वाली बसें अभी भी सुचारू रूप से चल रही हैं.

बर्फभारी के चलते जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रिकांगपिओ के कई इलाकों में बिजली, पानी की समस्या अबतक बनी हुई है. उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि भारी बर्फबारी में सड़कों पर बर्फ हटाना काफी मुश्किल है. ऐसे में मौसम के साफ होते तक काम करना संभव नहीं है, लेकिन फिर प्रशासन सड़क बहाली में जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी की चेतवानी के बाद CM ने उपायुक्तों को दिए निर्देश, कहा- पर्यटकों को ऊपरी क्षेत्रों में न जाने दें

ABOUT THE AUTHOR

...view details