किन्नौर: पुरबनी झूला के पास लैंडस्लाइड के बाद हुआ एनएच 5 आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. बता दें कि बुधवार को पहाड़ी से मलबा और चट्टानें गिरने से सड़क मार्ग बंद हो गया था.
यातायात के लिए बहाल हुआ NH-5, लैंडस्लाइड के कारण हुआ था बंद - हिमाचल में सड़कें बंद
बीआरओ की कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद एनएच पांच को फिर यातायात के लिए बहाल किया गया, पुरबनी झूले के पास से बुधवार को चट्टानें गिरने से हुआ था ब्लॉक.
पुरबनी झूला के पास से गुजरती गाडीयां
बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरी चट्टानों और मलबे को राजमार्ग से हटा दिया. एनएच बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. गौर रहे कि लैंडस्लाइड के कारण एनएच 5 कई बार बंद हो चुका है और एहतियात के लिए अब बीआरओ ने पुरबनी झूले के पास सिक्योरिटी गार्ड को भी तैनात किया है. बता दें कि इन दिनों एनएच पांच को चौड़ा करने का काम चल रहा है जिसके चलते पहाड़ियों पर ब्लास्टिंग की जा रही है, जिसके कारण भी लैंडस्लाइड हो रहा है.