हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में NH-5 पर खुले शराब के ठेके का विरोध, स्थानीयों लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार

किन्नौर में ख्वांगी के पास खुले शराब के ठेके के खिलाफ स्थानीय लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं. इस शराब ठेके को लेकर जनमंच के साथ-साथ कई बैठकों में आवाज उठती आई है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

किन्नौर में NH-5 पर खुले शराब के ठेके का विरोध

By

Published : Sep 4, 2019, 12:28 PM IST

किन्नौर: जिला में एनएच पांच पर ख्वांगी के पास खुले शराब के ठेके के खिलाफ स्थानीय लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं. इस शराब ठेके को लेकर जनमंच के साथ-साथ कई बैठकों में आवाज उठती आई है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेके की वजह से लोग देर रात भर ठेके के पास वाहन लगा कर शोर शराबा करते हैं. साथ ही एनएच पर शराब के ठेका होने से वाहन चालक रात को शराब पीकर वाहन चला रहे हैं जबकि हाईकोर्ट ने एनएच से दो सौ मीटर की दूरी पर शराब के ठेके खोलने के आदेश दिए थे. लोगों का कहना है कि माता दुर्गा मंदिर के बिल्कुल पास होने से भी मंदिर जाने वाले लोगों को भी समस्याएं आ रही है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि दो साल पहले किन्नौर में ड्रिंक एंड ड्राइव के केस कम हो गए थे क्योंकि शराब के ठेके एनएच से दूर होते थे. इससे सड़क हादसे भी कम होते थे, लेकिन एनएच पर ठेका खुलने से अब कोई भी वाहन से उतरकर शराब ले सकता है जिसके कारण हादसे होने की संभावना भी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ एनएच और पब्लिक प्लेस पर शराब के ठेके खोलना गलत है.

ये भी पढ़ें: शोघी में सेब से भरा ट्रक गिरा, एक की मौत, तीन घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details