किन्नौरः रिकांगपिओ में रविवार को जनमंच के दौरान कांग्रेस समर्थित विधायक जगत सिंह नेगी व जनमंच में आए मुख्यातिथि शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी के बीच खूब बहस हुई. दरअसल पूरा मामला ये है कि जब रिकांगपिओ क्षेत्र के शुदारंग पंचायत की महिला प्रधान ने पानी की समस्या व नोतोड़ को लेकर मंत्री से प्रश्न पूछा तो सरवीण चौधरी और प्रश्न करने वाली महिला प्रधान के बीच बहस हुई. जिसमें विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने सरवीण चौधरी को टोका.
इस बीच कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरवीण चौधरी के व्यवहार को लेकर हंगामा किया. जिसमें जगत सिंह नेगी ने अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ जनमंच से वाकआउट किया और मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि किन्नौर में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.