हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में प्रशासन और लोगों का सराहनीय कदम, नए पौधों की सुरक्षा के लिए लगाई जालियां - रिकांगपिओ में नए पौधों की सुरक्षा

किन्नौर के रिकांगपिओ में इस बार समूचे बाजार में पौधों के संरक्षण के लिए लोगों व जिला प्रशासन ने नई तकनीकी अपनाई है. इसके तहत नए पौधों को सर्दियों में बर्फबारी से बचाने के लिए इन पौधों के बाहर से जालियां व टीन से बने बड़े बड़े ड्रम को काटकर बाहर से लगाया गया है

protection of new plants in Rekong Peo

By

Published : Nov 20, 2019, 4:08 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में इस बार समूचे बाजार में पौधों के संरक्षण के लिए लोगों व जिला प्रशासन ने नई तकनीकी अपनाई है. इसके तहत नए पौधों को सर्दियों में बर्फबारी व जानवरों से बचाने के लिए इन पौधों को जालियां व टीन से बने बड़े-बड़े ड्रम को काटकर बाहर से लगाया गया है.

इससे इन पौधों के टूटने व जानवरों के खाने से बचाया जा रहा है. पिछले साल भी बाजार में लोगों व प्रशासन द्वारा लगाए गए इन पौधों को बर्फबारी से काफी नुकसान हुआ था. इस साल बर्फबारी से पहले ही स्थानीय लोगों व प्रशासन का बाजार में सभी पौधों को संरक्षित करने का यह नया तरीका काबिले तारीफ है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि बाजार में लगे इन पौधों में ऑक्सीजन की सबसे अधिक मात्रा तैयार करने वाले सभी पौधे लगाए गए हैं. इसमें देवदार, सफेदा, मोलडूंग पौधे शामिल है. इससे आने वाले समय में बाजार में काफी हरियाली व पेड़ पौधे तैयार हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: लवी मेले में शलखर के सेब की हो रही खूब बिक्री, रॉयल और गोल्डन की भी भारी डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details