किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में इस बार समूचे बाजार में पौधों के संरक्षण के लिए लोगों व जिला प्रशासन ने नई तकनीकी अपनाई है. इसके तहत नए पौधों को सर्दियों में बर्फबारी व जानवरों से बचाने के लिए इन पौधों को जालियां व टीन से बने बड़े-बड़े ड्रम को काटकर बाहर से लगाया गया है.
इससे इन पौधों के टूटने व जानवरों के खाने से बचाया जा रहा है. पिछले साल भी बाजार में लोगों व प्रशासन द्वारा लगाए गए इन पौधों को बर्फबारी से काफी नुकसान हुआ था. इस साल बर्फबारी से पहले ही स्थानीय लोगों व प्रशासन का बाजार में सभी पौधों को संरक्षित करने का यह नया तरीका काबिले तारीफ है.