हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर परियोजना सलाहकार समिति बैठक, सर्दियों में सतर्क रहने के निर्देश - किन्नौर परियोजना सलाहकार समिति बैठक

रिकांगपिओ में आज परियोजना सलाहकार समिति की (Project Advisory Committee meeting in Kinnaur)बैठक हुई.पायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने जिले में सर्दियों में बर्फबारी के दौरान तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को (Deputy Commissioner Kinnaur gave instructions)सतर्क रहने के निर्देश दिए.वहीं,पायुक्त ने सभी विभागों में कर्मचारियों के पद भरने को लेकर सरकार से पत्राचार करने का (Kinnaur DC will do correspondence)सदस्यों को आश्वासन दिया.

Project Advisory Committee meeting
परियोजना सलाहकार समिति

By

Published : Dec 3, 2021, 5:48 PM IST

किन्नौर:रिकांगपिओ में आज परियोजना सलाहकार समिति की (Project Advisory Committee meeting in Kinnaur)बैठक हुई ,जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने की. इस दौरान सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व बैठक में मुख्य रूप से परियोजना सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विधायक जगत सिंह नेगी व परियोजना सलाहकार समिति के सदस्य पूर्व विधायक तेजवंत सिंह व सभी परियोजना सलाहकार समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.


परियोजना सलाहकार समिति की बैठक में उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने जिले में सर्दियों में बर्फबारी के दौरान तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को (Deputy Commissioner Kinnaur gave instructions)सतर्क रहने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने जिले में सभी रुके हुए सरकारी कार्यो को गति देने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा जिले के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने पर परियोजना सलाहकार समिति के सदस्यों से चर्चा की. उपायुक्त ने सभी विभागों में कर्मचारियों के पद भरने को लेकर सरकार से पत्राचार करने का (Kinnaur DC will do correspondence)सदस्यों को आश्वासन दिया.

उपायुक्त ने जिले के दुर्गम क्षेत्रों में सड़कों के रुके कार्यो को भी पीडब्ल्यूडी विभाग को गति देने को कहा. वहीं, परियोजना सलाहकार समिति के सदस्यों ने तीनों खंडों में हो रहे कार्यो में बजट को लेकर भी उपायुक्त से मांग की ,जिसमे उपायुक्त ने सभी सदस्यों को उनके क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो में बजट देने का प्रावधान करेंगे.

ये भी पढ़ें: चेतन बरागटा ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें, शिमला नगर निगम चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार


ABOUT THE AUTHOR

...view details