किन्नौरः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते जनजातीय जिला किन्नौर में एक महीने तक सभी बड़े कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. डीसी किन्नौर गोपालचंद ने इसकी जानकारी दी है.
उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि हिमाचल में भी कोरोना वायरस के दो पॉाजिटव केस सामने आए हैं. लोगों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने भीड़ इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है. साथ ही विवाह, जन्मदिन व दूसरे कार्यक्रमों में भी अधिक भीड़ इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी जाएगी.