किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की जिला परिषद अध्यक्ष टाशि यांगजेन ने ईटीवी से रूबरू होते हुए कहा कि उन्होंने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में हांगरंग घाटी की पंचायतों के विकास कार्यों में 19 लाख के आसपास की राशि खर्च की है.
टाशि यांगजेन ने कहा कि आने वाले दिनों में पंचायती राज के चुनाव भी नजदीक हैं. ऐसे में अब उनके पास विकास के लिए जितनी भी राशि आ रही है वो उस राशि को अपने क्षेत्र के विकास के लिए भेज रही है.
उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों को उनके क्षेत्र के हिसाब से राशि दी गई है, जिसमे सुमरा पंचायत को 1 लाख 50 हजार, शलखर को 2 लाख, चांगो को 3 लाख, लियो को 2 लाख, नाको मलिंग को 3 लाख, चुलिंग को 1 लाख, पूह को 1 लाख 50 हजार, नमज्ञा को 2 लाख, हांगो को 1 लाख 50 हजार की राशि दी गई है. इस राशि से सभी क्षेत्रों की पंचायतों के माध्यम से विकास के काम भी पूरे कर लिए गए हैं.