हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में होम आइसोलेटेड कोविड मरीजों को सरकार देगी कोरोना किट: सीएम जयराम ठाकुर - हिमाचल प्रदेश न्यूज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला किन्नौर के एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रिकांगपिओ में मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आई है. मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि प्रदेश में कोविड वैक्सिनेशन भी काफी तेजी से चला हुआ है और अब 1 जून के बाद लोगों को कोविड का टीका ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से लगाया जाएगा, क्योंकि ऑनलाइन पोर्टल में लोगों को कोविड टीकाकरण में स्लॉट इत्यदि बुक करने में समस्याएं आ रही थी.

cm jairam thakur news, सीएम जयराम ठाकुर न्यूज
फोटो.

By

Published : May 29, 2021, 5:47 PM IST

Updated : May 29, 2021, 6:55 PM IST

किन्नौर: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला किन्नौर के एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रिकांगपिओ में मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आई है और कई अन्य प्रदेशों के मुताबिक प्रदेश अब कोविड के मामलों को कंट्रोल करने में आगे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार भी लगातार कोविड के संक्रमण को लेकर लोगों को सुविधाएं देने की कोशिश कर रही है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड के चलते प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है. जिसमें अब प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू में भी रियायतें दी जाएंगी. अब पूरे प्रदेश भर में 31 मई से सभी दुकानों को सुबह 9 बजे से दोपहर के बाद 2 बजे तक खोलने के आदेश जारी किए हैं, ताकि इस कोविडकाल में कोविड के नियमों के तहत व्यापारियों को भी नुकसान से बचाया जा सके.

वीडियो रिपोर्ट.

85 फीसदी कोविड मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से 85 फीसदी कोविड मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं जो अपने परिवार से भी दूर हैं. ऐसे सभी कोविड मरीजों को भी सरकार अब कोरोना किट देगी. जिसमें कोविड मरीजों की सेहत का ख्याल रखते हुए उन्हें उस किट में सैनिटाइजर, बूस्टर, काढा, च्यवनप्राश व कुछ दूसरी दवाएं दी जाएंगी जो कोविड मरीजों को जरूरी होती हैं.

1 जून के बाद कोविड के टीके के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोविड वैक्सिनेशन भी काफी तेजी से चला हुआ है और अब 1 जून के बाद लोगों को कोविड का टीका ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से लगाया जाएगा, क्योंकि ऑनलाइन पोर्टल में लोगों को कोविड टीकाकरण में स्लॉट इत्यदि बुक करने में समस्याएं आ रही थी. जिसको देखते हुए सरकार ने अब सभी चिकित्सालयों में लोगों को कोविड टीकाकरण ऑफलाइन लगाने के निर्देश दिए हैं जो 1 जून के बाद सभी चिकित्सालयों में लागू किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन: हिमाचल की दो और पंजाब की एक टनल का निर्माण कार्य पूरा

Last Updated : May 29, 2021, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details