किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पूह कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नेगी ने वन विभाग के टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिला कांग्रेस कमेटी ने डीसी किन्नौर के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस संदर्भ में ज्ञापन भी भेजा था.
प्रेम नेगी ने कहा कि पूह उपमंडल के तहत हांगरंग घाटी में गुप्त सूचना से पता चला है कि वन विभाग में बिना सूचना के टेंडर लगाने की कोशिश की गई लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध पर टेंडर को रद्द कर दिया गया. नेगी ने टेंडर प्रक्रिया को ऑनलाइन करने की मांग की है.