किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर पंचायतीराज संस्था के चुनावों के मतदान प्रकिया शुरू हो चुकी है, ऐसे में अब लोग जिला में बर्फबारी में कड़कड़ाती ठंड में लोगों के मतदान केंद्रों में मत देने की होड़ देखी जा सकती है, लेकिन सुबह का तापमान माईनस 12 डिग्री से अधिक होने के कारण लोग एक-एक कर मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. जिला के सबसे ऊंचे इलाका कल्पा के मतदान केंद्र एक नम्बर जहां देश के प्रथम मतदाता अपने मत का प्रयोग आज कल्पा के ग्रामीण पंचायतीराज संस्था के चुनावों में मत का प्रयोग कर रहे हैं.
मतदान प्रकिया से खुश मतदाता
कल्पा के जिया लाल नेगी ने कहा कि आज सुबह कल्पा के बूथ नम्बर एक में उन्होंने सबसे पहला मतदान किया है और उन्हें इस मतदान प्रकिया से काफी खुशी भी है क्योंकि यह पंचायती राज के चुनाव भी किसी पर्व से कम नहीं जहां लोगों को पंचायत प्रतिनिधि चुनने की शक्ति मिलती है. नेगी ने कहा कि उन्होंने अपने मत का प्रयोग कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है और पंचायतीराज संस्था में अपने चहेते व्यक्ति को मत दिया है.