हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में माइनस तापमान के बीच 128 बूथों पर पोलिंग पार्टियां हुई रवाना: आबिद हुसैन सादिक

आज शाम 5 बजे प्रदेश में प्रचार थम जाएगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान है. ऐसे में किन्नौर के 128 पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों को आज रिकांगपियो के बचत भवन से रवाना कर दिया गया है. इन पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस, होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा की दृष्टि से साथ भेजे जा रहे हैं ताकि जिले के 128 बूथों तक ईवीएम मशीनों को सुरक्षित पहुंचाया जा सके. (Polling Parties Dispatched from Reckong Peo) (128 polling booths in Kinnaur) (Himachal Election 2022)

Polling Parties Dispatched from Reckong Peo
किन्नौर में माइनस तापमान के बीच 128 बूथों पर पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

By

Published : Nov 10, 2022, 1:31 PM IST

किन्नौर:हिमाचलविधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर जिला किन्नौर के 128 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को आज रिकांगपियो के बचत भवन से रवाना कर दिया गया है. आज दोपहर 2 बजे तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने दी है. उन्होंने कहा कि किन्नौर जिले के कुछ क्षेत्रों आसरंग, कुनो चारंग व छितकुल गांव में भारी बर्फबारी हुई है. जिसे चलते क्षेत्र की सड़कों को बहाल किया जा रहा है. (Polling Parties Dispatched from Reckong Peo) (128 polling booths in Kinnaur) (Himachal Election 2022)

आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि आज शाम तक वहां पर पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगी. इसके अलावा अन्य बूथों पर रिकांगपियो से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है और इन पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस, होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा की दृष्टि से साथ भेजे जा रहे हैं ,ताकि जिले के 128 बूथों तक ईवीएम मशीनों को सुरक्षित पहुंचाया जा सके. (Snowfall in kinnaur) (DC Kinnaur on Himachal Election 2022)

128 बूथों पर पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

उन्होंने कहा कि जिले में दो दिनों से तापमान शून्य से नीचे चला गया है ऐसे में ठंड को देखते हुए पोलिंग पार्टियों को गर्म वस्त्र पहनने के निर्देश दिए हैं और बसों व छोटे फॉर बाई फॉर वाहनों में इन्हें रवाना किया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पोलिंग पार्टियों के बूथ पर पहुंचते ही ईवीएम मशीनों को सुरक्षित जगहों पर रखा जाएगा और उन मशीनों की निगरानी पुलिस बल करेगी. साथ ही विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए उन्होंने जिले के लोगों से सहयोग मांगा है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में आज शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा और साथ ही पोलिंग पार्टियां भी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही हैं. ऊंचाई वाले मतदान केंद्रों में बर्फबारी की स्थिति में पोलिंग पार्टियां और चुनाव सामग्री चौपर से भेजी जाएंगी. पांच बजे प्रचार थमते ही पड़ोसी राज्यों से लगतीं सभी सीमाएं भी सील हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें:मतदान से पहले भरमौर में बर्फबारी, पोलिंग पार्टियों का पहुंचना भी चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details