रामपुर: लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर शुक्रवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी पोलिंग बूथ अधिकारियों और कर्मचारियों की रिहर्सल करवाई गई. एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में ईवीएम व वीवीपैट के इस्तेमाल की जानकारी दी गई.
रामपुर में पोलिंग रिहर्सल का आयोजन पीजी कॉलेज रामपुर के सभागार में पोलिंग बूथ के अधिकारियों व कर्मचारियों को कई प्रकार की जानकारियों से अवगत करवाया गया. जानकारी देते हुए एसडीएम रामपुर ने बताया कि रामपुर विधासभा क्षेत्र 66 में शुक्रवार को पहली रिहर्सल पोलिंग अधिकारियों व कर्मचारियों की करवाई गई. जिसमें सभी पोलिंग बूथ के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया.
एसडीएम रामपुर ने कहा कि किस तरह से ईवीएम को अपने-अपने बूथ तक ले जाना है, फिर इंस्टॉल करना है, कैसे सुरक्षित रखना व वोटिंग करवानी है और कैसे इन मशीनों को वापस लाना है, इस तरह की सभी जानकारियां दी गईं. इस दौरान कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने सवाल भी किए जिसकी जानकारी एसडीएम ने उन्हें दी.
रामपुर में पोलिंग रिहर्सल का आयोजन एसडीएम ने बताया कि दूसरी पोलिंग रिहर्सल 6 मई को फिर से एक बार और करवाई जाएगी. इस दौरान पोलिंग पार्टियां भी पहुंच जाएंगी और चार-चार लोगों के ग्रुप बनाए जाएंगे ताकि चुनाव के समय सफलता पूर्व अपना योगदान दे सकें. इस दौरान 950 पोलिंग बूथ अधिकारियों व कर्मचारियों की रिहर्सल करवाई गई.