किन्नौर:डॉक्टरों के तबादलों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. कांग्रेस प्रवक्ता सूर्या बोरस ने रिकांगपीओ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा जिले में डॉक्टरों की कमी है,लेकिन 9 डॉक्टरों के तबादले किए जा चुके हैं. समय रहते पदों को नहीं भरा गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरक विरोध करेगी.
उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार के समय जिला अस्पताल में में 15 डॉक्टरों की तैनाती थी. इस वजह से जिले के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा. डॉक्टरों की कमी के चलते लोगों को इलाज के लिए रामपुर और शिमला जाना पड़ रहा है.
किन्नौरवासियों को रामपुर और शिमला पहुंचने में ज्यादा समय लगता है और साथ ही कई मरीजों की तबीयत ज्यादा खराब हो जाती है. उन्होंने कहा पिछली सरकार में जिले में 7 विशेषज्ञ डॉक्टर भी तैनात थे, लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में केवल 3 विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद हैं. भाजपा नेता सिर्फ तबादलों के काम में लगे हैं.
बता दें कि वर्तमान समय मे जिले के चिकित्सालयों में डॉक्टरों के करीब 10 से अधिक पद खाली होने के कारण लोगों को दूसरे जिलों में जाना पड़ रहा है. वहीं, इन दिनों कोरोना वायरस के चलते क्षेत्रीय चिकित्सालय में तैनात डॉक्टरों को कोविड ड्यूटी के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाना पड़ रहा. ऐसे में लोगो को बिना डॉक्टरों के अपने इलाज के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें :मनाली सड़क दुर्घटना में होम गार्ड जवान की मौत, मामला दर्ज