हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खेल मैदान में पुलिस अधिकारी बच्चों पर दिखा रहे हैं दादागिरी! लगे ये आरोप - पुलिस

युवा सेवा खेल अधिकारी किन्नौर बोले पुलिस अधिकारी रिकांगपिओ खेल के मैदान से खिलाड़ियों को खेलने से रोक रहे हैं. मैदान खेल विभाग का होने के बावजूद पुलिस दखलंदाजी कर रही है और बच्चों को खेल मैदान से धमका कर भगाया जा रहा.

kinnaur

By

Published : Sep 4, 2019, 9:17 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिले के मुख्यालय रिकांगपिओ में पुलिस लाइन के साथ बने खेल मैदान पर इन दिनों खेल विभाग और किन्नौर पुलिस अपना-अपना दावा जता रहे हैं. पुलिस लाइन के पास बने इस खेल मैदान से पुलिस अधिकारियों पर बच्चों और खिलाड़ियों को धमकी देकर भगाए जाने के आरोप लग रहे हैं.

युवा सेवा खेल अधिकारी किन्नौर गंगा लाल नेगी ने पुलिस,पशुपालन और खेल विभाग की एनओसी मिलने के बाद ही इस खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. इस मैदान को बनने में लगभग 14 वर्ष का समय लगा और खेल विभाग की देखरेख में यह मैदान बना गया. किसी भी विभाग ने इस मैदान निर्माण कार्य में सहयोग नहीं किया. करोड़ों की लागत से बने इस मैदान का काम खत्म होने वाला है. खिलाड़ी खेलने के लिए मैदान पर जा रहे हैं, लेकिन पुलिस के अधिकारी खिलाड़ियों को मैदान भगा रहे हैं.

वीडियो

ये भी पढे़ं -'विधायकों की गरीबी हटाओ अभियान': यात्रा भत्ता बढ़ाने के विरोध में सड़कों पर कटोरा लेकर उतरे लोग

खेल अधिकारी गंगा लाल नेगी ने दावा किया है कि यह मैदान खेल विभाग का है. इसमे एसपी किन्नौर का दखलंदाजी करना गलत है. किन्नौर सिंगल लाइन एडमिस्ट्रेशन है. उपायुक्त के अलावा इस काम पुलिस दखलअंदाजी नहीं कर सकती. गंगा लाल नेगी ने कहा कि वे पुलिस विभाग के अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details