हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में खेत से बरामद हुआ शव, नेपाली मूल के व्यक्ति पर हत्या का शक - रिकांगपिओ न्यूज

रिकांगपिओ में दाखो के पास खेत में दबा हुआ शव बरामद किया गया है. इस मामले में एक नेपाली मूल के मजदूर पर हत्या का शक जताया गया है.

Police found dead body near reckongpeo
खेत में दबा हुआ शव पुलिस ने किया बरामद

By

Published : Jan 15, 2020, 10:53 AM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में दाखो के पास एक व्यक्ति का खेत में दबा हुआ शव बरामद हुआ है. मृत व्यक्ति के सिर और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं. बरामद किए गए शव के मामले में एक नेपाली मूल के मजदूर पर हत्या का शक जताया है.

मृतक की पहचान वर्षीय नरेंद्र कुमार (50) कमलाऊ रामपुर निवासी के रूप में हुई है. इस मामले में दुनी निवासी जय कृष्ण के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर मिले साक्ष्य खून से लथपथ पत्थर और मिट्टी को भी जांच के लिए कब्जे में लिया गया है.

जय कृष्ण ने पुलिस को सूचना दी कि मृतक नरेंद्र कुमार 4 जनवरी को उनके पास पहुंचा था. अक्टूबर और नवंबर माह के दौरान सेब का काम करने पर उन्होंने उसे 10,000 का चेक भी दिया था. उसके बाद उसे रामपुर घर जाने के लिए कहा था, लेकिन 7 जनवरी को रामपुर से उसके परिवार ने नरेंद्र के घर न पहुंचने और फोन बंद होने की सूचना दी गई.

वहीं, जांच के दौरान पता चला कि जो 10,000 का चेक नरेंद्र को दिया गया था वह 7 तारीख को कोआपरेटिव बैंक रामपुर में किलीयर करवा लिया गया था. पुलिस ने नंबर की जांच करने पर नरेंद्र की लोकेशन 5 जनवरी को शोंग ठोंग के पास बंगलग नामक स्थान पर पाई गई.

ये भी पढ़ेंःबरामदे में ध्यान लगा रहे थे साधु, कुटिया पर गिरा पहाड़...युवक की मौत

जांच के दौरान पता चला कि कुंदन नामक व्यक्ति ने बंगलन में नरेंद्र और मिलन नेपाली निवासी के साथ देखा था. जय कृष्ण ने भांजे के लापता होने और नेपाली का भी बिना बताए फरार होने पर अपने भांजे के साथ कुछ अनहोनी घटना होने का शक हुआ जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद पुलिस टीम जय कृष्ण के साथ बंगलग नामक स्थान पर पहुंचे जहां उन्हें नरेंद्र कुमार का शव खेत में दबा मिला. डीएसपी विपन कुमार ने बताया कि मृतक नरेंद्र के सिर, चेहरे पर चोट के निशान पाए गए और साथ में खून से सना पड़ा पत्थर व मिट्टी को भी जांच के लिए कब्जे में लिया गया है.

डीएसपी किन्नौर विपिन कुमार ने बताया कि आरोपी मिलन कुमार का फोटो सभी चौकी व थानों में दिया गया है. एवं पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह खोजबीन कर रही है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम रिकांगपिओ क्षेत्रीय अस्पताल में किया जा रहा है एवं मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details