किन्नौर: कोरोना महामारी से जहां पूरा विश्व जूझ रहा है तो वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर भी इस महामारी से अछूता नहीं रहा है. बावजूद इसके लोग दिन-ब-दिन लापरवाह होते नजर आ रहे हैं. किन्नौर पुलिस मास्क का प्रयोग ना करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई अम्ल में ला रही है.
किन्नौर मे मास्क ना पहनने वालों पर चला पुलिस का 'डंडा', 372 लोगों के काटे चालान
किन्नौर पुलिस द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान किन्नौर पुलिस ने लगभग 372 लोगों के चालान काटे हैं और लगभग 1,86000 रुपये भी वसूला है.
मास्क ना पहनने पर किन्नौर पुलिस ने लगभग 372 लोगों के चालान काटे हैं और लगभग 1 लाख 86 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है. पुलिस लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक भी कर रही है. जिला में पुलिस की ओर से लोगों को सरकार की ओर से दिये गए दिशा निर्देशों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
वहीं, कुछ लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे में किन्नौर पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काट रही है. पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने कहा कि लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में किन्नौर पुलिस द्वारा जागरूक किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.