हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में आज रेड जोन से पहुंचेंगे 43 लोग, सबको किया जाएगा इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन

बिहार के बौद्धगया व बनारस के प्रशासन ने यहां के निवासियों को आने के लिए पास जारी किए हैं. इसमें 20 बौद्ध भिक्षुणी, बौद्धगया व 23 छात्र बनारस से किन्नौर के लिए रवाना हुए थे. ये सभी आज रात जिला में प्रवेश करेंगे. इन सब लोगों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच रात को ही कर ली जाएगी.

DC Kinnaur
डीसी किन्नौर

By

Published : May 11, 2020, 8:39 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले कई दिनों से दिल्ली, चंडीगढ़ से लोगों का आना जारी है. इन सभी लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद होम क्वारंटाइन के लिए घर भेजा जा रहा है. इसीके चलते आज रेड जोन बिहार व बनारस से कुछ छात्र व बौद्ध धर्म भिक्षुणी किन्नौर पहुचेंगे. इन सभी लोगों को उरणी आईटीआई में इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा.

इस विषय में डीएम किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि पिछले कल बिहार के बौद्धगया व बनारस के प्रशासन ने यहां के निवासियों को आने के लिए पास जारी किए हैं. इसमें 20 बौद्ध भिक्षुणी, बौद्धगया व 23 छात्र बनारस से किन्नौर के लिए रवाना हुए थे. ये सभी आज रात जिला में प्रवेश करेंगे. इन सब लोगों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच रात को ही कर ली जाएगी. इसके बाद मंगलवार को इन सभी के सैंपल लेकर शिमला भेजे जाएंगे.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:Corona Update: कांगड़ा में कोरोना का नया मामला, आंकड़ा पहुंचा 59

वहीं, रिपोर्ट आने तक इन लोगों को क्वारंटाइन सेंटर से इधर उधर जाने की अनुमति नहीं होगी. डीसी किन्नौर ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद सभी लोगों को उनके पंचायती क्षेत्र में क्वारंटाइन रखा जाएगा. बाहर से आने वाले लोगों पर पंचायती राज के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस जवान भी नजर रखेंगे. साथ ही रोजाना स्वास्थ्य कर्मी इनकी जांच भी करेंगे.

बता दें कि अब तक जिला किन्नौर में 46 लोगों के सैंपल टेस्ट हुए हैं, जिसमें से 46 सैंपल निगेटिव आए हैं. इसके बाद जिला में लोगों को कोरोना वायरस फैलने की चिंता कम हो गयी थी, लेकिन आज एक बार फिर से बाहरी राज्यों के रेड जोन से लोगों के आने के बाद जिला में उक्त लोगों की रिपोर्ट आने तक चिंता बनी रहेगी. इन सभी को प्रशासन की निगरानी में इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर तक लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 17 मई से होंगी कॉलेज की छुट्टियां, प्राइवेट स्कूलों में फीस पर निर्णय जल्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details