हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर: काचे गांव में मृतक सुनील को ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि, न्याय के लिए निकाला कैंडल मार्च - kinnaur news

किन्नौर के काचे गांव में पिछले दिनों छह नवंबर की रात को कथित सुनील के हत्या का मामला सामने आया था, जिसके बाद अबतक फिलहाल तीन युवकों को पुलिस हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. हालांकि ग्रामीण अबतक का हत्या मामले को भूल नहीं पाए हैं और रविवार देर शाम मृतक सुनील के हत्या मामले में आत्मा के शांति को लेकर काचे गांव में कैंडल मार्च निकाला गया.

candle march kinnaur
candle march kinnaur

By

Published : Nov 15, 2020, 8:07 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के काचे गांव में पिछले दिनों छह नवंबर की रात को सुनील नाम के युवक की कथित हत्या का मामला सामने आया था, जिसके बाद अबतक फिलहाल तीन युवकों को पुलिस हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है.

हालांकि ग्रामीण अबतक का हत्या मामले को भूल नहीं पाए हैं और रविवार देर शाम मृतक सुनील के हत्या मामले में आत्मा के शांति को लेकर काचे गांव में कैंडल मार्च निकाला गया. इस विषय में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए काचे गांव के राजेश नेगी ने कहा कि कथित सुनील हत्या मामले में अबतक पुलिस आरोपियों से गुनाह कबूल नहीं करवा पाई है.

वीडियो.

ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार व प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सुनील के हत्या मामले को लेकर वे जल्द ही ग्रामीणों के साथ शिमला मुख्यमंत्री से मिलने भी जाएंगे और इसकी जांच दूसरे एजेंसियों से करवाने की मांग भी करेंगे.

बता दें कि सुनील हत्या मामला अभी न्यायालय के विचाराधीन है और तीन लोगों को पुलिस हिरासत में रखा गया है और उनसे लगातार पुलिस सुनील हत्या मामले में पूछताछ कर रही है. साथ ही काचे के ग्रामीण इस मामले को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं, इस मामले में न्यायालय में अगली सुनवाई के इंतजार भी रहेगा और देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आरोपियों को किस हद तक पूछताछ कर न्यायालय के पास पेश करेगी.

पढ़ें:साइना नेहवाल व पी कश्यप ने राज्यपाल और सीएम जयराम से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details