हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुनील की संदिग्ध मौत मामला, रिकांगपिओ में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च - हिमाचल प्रदेश न्यूज

किन्नौर के रिकांगपिओ में देर शाम रिकांगपिओ के स्थानीय निवासियों समेत युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों, सदस्यों ने कथित काचे गांव में सुनील हत्या मामले में कैंडल मार्च निकाला और सुनील हत्या मामले में प्रदेश सरकार से सही छानबीन कर न्यायालय से आरोपियों को फांसी की सजा मांग भी की है.

Candle march kinnaur
Candle march kinnaur

By

Published : Nov 19, 2020, 8:01 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में स्थानीय निवासियों समेत युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों, सदस्यों ने कथित काचे गांव में सुनील हत्या मामले में कैंडल मार्च निकाला और इस मामले में प्रदेश सरकार से मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

रिकांगपिओ बाजार के बीच लोगों ने कैंडल मार्च के बाद दो मिनट का मौन भी रखा और इस विषय में प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव कुलवंत नेगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिस प्रकार से जिला किन्नौर में आये दिन हत्या के मामले सामने आ रहे है, वो चिंता का विषय है.

इसी तरह किन्नौर के काचे गांव में छह नवंबर की रात को सुनील की हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें ग्रामीणों ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, दूसरी ओर इस मामले में कुछ भाजपा के नेता राजनीति भी कर रहे हैं, जो सरासर गलत है.

वीडियो.

कुलवंत नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इस मामले में दूसरे एजेंसियों से जांच कर ताकि मामले की सही और निष्पक्ष छानबीन हो सके. उन्होंने कहा कि सुनील की आत्मा को शांति देने के साथ आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए रिकांगपिओ में केंडल मार्च निकाला गया है.

बता दें कि इस हत्या मामले में बीते कल काचे के ग्रामीण प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मिले थे. जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिलाया है. जिला किन्नौर के काचे हत्या मामले में अभी पुलिस लगातार छानबीन कर रही है और अभी पूरा मामला न्यायालय के विचाराधीन है और फिलहाल असली हत्यारों के बारे में किसी प्रकार की सूचना सामने नहीं आई है.

पढ़ें:अब समारोह में इकट्ठा नहीं हो पाएंगे 100 से अधिक लोग, आदेश जारी

पढ़ें:लाहौल स्पीति: एक व्यक्ति को छोड़ पूरा गांव कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details