किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की कोठी पंचायत के लोगों ने अपने गांव में मास्क व सैनिटाइजर आवंटन के बाद अब जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में ड्यूटी दे रहे पुलिस, होमगार्ड जवानों, सफाई कर्मचारियों और व्यापारियों को मास्क वितरित करना शुरू कर दिया है.
इस बारे में कोठी पंचायत के उपप्रधान दयाल नेगी ने कहा कि करीब पंचायत द्वारा अभी तक 2700 से अधिक मास्क आवंटित किये जा चुके हैं और आज रिकांगपिओ में सभी लोगों व पुलिस अधिकारियों को भी कपड़े से बनाए गए मास्क के साथ सेनिटाइजर आवंटित किया गया. उप्रधान ने कोरोना के दौरान लगातार ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मचारियों, पुलिस, होमगार्ड व व्यापारियों का धन्यवाद भी किया.