किन्नौरः तिब्बत सीमावर्ती पंचायत कुंनोचारनग जनजातीय जिला किन्नौर की सबसे दुर्गम पंचायत है, यहां मई महीने में भी बर्फबारी हो रही है. पिछले दिनों पंचायत के लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही थी. लोगों का कहना था कि उनके गांव में सड़क, बिजली, पानी व कई अन्य जरूरतों को सरकार व प्रशासन पूरा नहीं कर पाई है.
इसी के चलते ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. ग्राम पंचायत के प्रधान पूर्ण सिंह नेगी का कहना है कि कुंनोचारनग अभी भी जिले का सबसे दुर्गम इलाका है. यहां सड़क, बिजली, पानी व बस सेवा ठीक तरह से नहीं मिल पा रही है.