किन्नौर: एक ओर पहले से ही प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, दूसरी ओर जनजातीय जिले के मुख्यालय रिकांगपिओ में कई दिनों से लेकर लोग सफाई व्यवस्था को लेकर परेशान हैं.
लोगों का कहना है कि कूड़ा उठाने के बाद सड़कों के किनारे रख जाते हैं, इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कचरे में कई रासायनिक प्रदार्थ और प्लास्टिक होने से पशुओं की मौत मौत भी हो सकती है. इसको लेकर कांग्रेस नेता सूर्या बोरस ने भी लोगों की समस्या का हल करने की मांग प्रशासन से की.
कोई कदम नहीं उठाया जा रहा
सूर्या बोरस का आरोप है कि प्रशासन रिकांगपिओ में घर-द्वार लोगों ने कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी किसी निजी ठेकेदार को दिया गया है. जिसके कर्मी घर से कूड़ा तो उठा लेते हैं, लेकिन उसके बाद इस कूड़े को सड़क के किनारे छोड़ देते हैं. इससे लोगों को भी आवाजही के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने जिम्मेदार अधिकारी से इस दिशा में कदम उठाकर सही व्यवस्था करने की मांग की है.
बता दें कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में लंबे समय से कूड़ा एकत्रीकरण के लिए प्रशासन घर-द्वार कूड़ा उठाने के लिए ठेकेदार को ठेका दिया है, लेकिन रिकांगपिओ के सड़कों पर जगह जगह कूड़ा बिखरा रहता है. जिससे पूरे बाजार में गंदगी के साथ बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:सावन स्पेशल: हिमालय की बर्फीली चोटियों में स्थित किन्नर कैलाश के शिवलिंग का बदलता है रंग!
ये भी पढ़ें:प्रदेश में कोरोना से 14वीं मौत, बुजुर्ग ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम