किन्नौर: चुनावी दौर में हमेशा सड़क, बिजली, पानी आदि जरूरी सुविधाओं की बात हर पार्टी के नेता करते हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि हिमाचल के जनजातीय जिला किन्नौर की नाथपा, रूपी और घरशू पंचायत के लोग आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं. लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क सुविधा नहीं दी गई तो वे आंदोलन करेंगे.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आजादी के 72 वर्ष बाद भी उन्हें सड़क सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बड़े-बड़े नेता वादे कर के चले जाते हैं, लेकिन इन पंचायतों में आज तक सड़क के काम की एक इंच भी नहीं बढ़ाई गई. लोगों ने बताया कि उन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है.
लोगों का कहना है इन पंचायतों में सड़क सुविधा न होने के कारण उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया कि उन्हें मकान बनाने के लिए रेता, सीमेंट, बर्जरी, सरिया इत्यादि भी पैदल मार्ग से गांव तक ले जाना पड़ता है. वहीं, बीमार व्यक्ति को गांव से अस्पताल तक ले जाने के लिए मुख्य मार्ग तक पहुंचने में घंटों का समय लग जाता है, ऐसे में मरीज की हालत और भी बिगड़ जाती है.
किन्नौर के नाथपा व रूपी पंचायत में पैदल चलते लोग स्थानीय लोगों का कहना है कि नकदी फसलों को मंडी तक ले जाने में भी कई दिक्कतें होती हैं. उन्होंने कहा कि नकदी फसलों को मुख्यमार्ग तक ले जाने में लेबर खर्चे बहुत ज्यादा है. फसलों के दाम के आधा हिस्सा लेबरों के मजदूरी में खर्च होता है, जिसके चलते नकदी फसलों से भी आमदनी कमाना मुश्किल हो रहा है.
किन्नौर के नाथपा व रूपी पंचायत में पैदल चलते लोग लोगों का कहना है कि सरकार इन तीन पंचायतों के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है. अगर समय रहते इन पंचायतों में सड़क सुविधा नहीं मिली तो आने वाले समय में इन पंचायतों के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.