हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3 दिन बाद भी सोनम का नहीं मिला सुराग, घटनास्थल पर मिले खून के निशान और चप्पल - थाने के बाहर धरना

तीन दिन बाद भी लापता सोनम के न मिलने पर स्थानीय निवासियों व परिवार ने पूह थाने के बाहर धरना दिया. पुलिस इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

युवक हत्या मामले पर लोगों ने किया रोष प्रकट, पूह थाना के बाहर की नारेबाजी

By

Published : Sep 10, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 11:39 PM IST

किन्नौर: जिला के खाब गांव में 28 वर्षीय सोनम दोरजे के लापता होने के मामले में लोगों ने पूह थाने के बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों के गुस्से के देखते हुए पुलिस ने तीन दिन बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिला राम निवासी आनी, सांडूप निवासी पूह, लक्ष्मण सिंह निवासी पूह, शशि भूषण निवासी पूह को गिरफ्तार किया गया है.

वीडियो

बता दें कि शनिवार को सोनम दोरजे गिरफ्तार किए गए लोगों के साथ भगत नाला के समीप रेत लाने गए था. इसी दौरान आपस में किसी बात को लेकर सोनम का चारों आरोपियों से झगड़ा हो गया. वहां मौजूद एक मजदूर ने इसकी सूचना पूह पुलिस थाना में दी. मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर खून के निशान और सोनम के की चप्पल ही मिल पाई. पुलिस ने पूरे मामले की सूचना सोनम दोरजे के परिवार को दी. तीन दिन बीत जाने के बाद भी सोनम दोरजे का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ें: शिकायत लेकर शिक्षा निदेशालय पहुंचे वोकेशनल ट्रेनर, SSA ने कंपनियों को समय पर वेतन देने के दिये निर्देश

तीन दिन बाद सोनम दोरजे का कोई सुराग न मिलने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पूह थाने के बाहर धरना दिया. धरना दे रहे लोगों ने कहा कि इस मामले में शामिल एक व्यक्ति बड़े रसूखदार परिवार से सम्बंध रखता है इसलिए पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Sep 10, 2019, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details