हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

किन्नौर में रेड जोन से आने वाले लोग होंगे क्वारंटाइन, प्रशासन ने दिए निर्देश

By

Published : Jul 1, 2020, 9:58 PM IST

किन्नरौ में अनलॉक-2 की गाइडलाइन की पालन नहीं करने पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा. साथ ही रेड जोन से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा.

People coming from Red Zone in Kinnaur will be quarantined
प्रशासन ने दिए निर्देश

किन्नौर:जनजातीय जिले में लंबे समय से जिम, ऑडिटोरियम और अन्य सार्वजिनक स्थानों के बंद होने से लोग परेशान हैं, लेकिन यह परेशानी अभी जारी रहेगी. भारत सरकार ने अनलॉक-2 को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है.

एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने बताया कि सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार जिम, पार्क, ऑडिटोरियम जैसे सार्वजनिक स्थान जहां ज्यादा संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं वह बंद रहेंगे. इसके अलावा जिला में रेड जोन से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जितने भी लोग बाहरी राज्यों के जिलों से रेड जोन से आएंगे. उन सबको कोविड प्रोटोकॉल के तहत इंस्टिट्यूशनल और होम क्वारंटाइन किया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अब जिले की सीमा पर लोगों के स्वास्थ्य जांच की तैनाती के लिए योजना बनाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि जिले के सभी लोग अब सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक अपने काम से जिले के अंदर आवाजाही कर सकेंगे. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने लोगों से मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है. बता दें कि इससे पूर्व जिले में क्वारंटाइन के नियमों के हटाए जाने के कारण तीन पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में इससे लोगों में भय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें :बसों में सौ फीसदी संवारियों को बैठने की सरकार ने दी हरी झंड़ी, नहीं बढ़ेगा किराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details