किन्नौर:जनजातीय जिले में लंबे समय से जिम, ऑडिटोरियम और अन्य सार्वजिनक स्थानों के बंद होने से लोग परेशान हैं, लेकिन यह परेशानी अभी जारी रहेगी. भारत सरकार ने अनलॉक-2 को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है.
एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने बताया कि सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार जिम, पार्क, ऑडिटोरियम जैसे सार्वजनिक स्थान जहां ज्यादा संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं वह बंद रहेंगे. इसके अलावा जिला में रेड जोन से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जितने भी लोग बाहरी राज्यों के जिलों से रेड जोन से आएंगे. उन सबको कोविड प्रोटोकॉल के तहत इंस्टिट्यूशनल और होम क्वारंटाइन किया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अब जिले की सीमा पर लोगों के स्वास्थ्य जांच की तैनाती के लिए योजना बनाई जा रही है.