किन्नौर:देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस बीच जनजातीय जिला किन्नौर में अब बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों को जिला प्रशासन इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन करने का फैसला लिया है. जिलादण्डाधिकारी गोपालचन्द ने बताया अब प्रदेश के अंदर से जिले में प्रवेश करने वाले लोगों को सामान्य स्वास्थ्य जांच के बाद होम क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश के बाहरी इलाकों से आने वाले सभी लोग सीधे उरणी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. 14 दिन बाद कोविड सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद जाने की अनुमति रहेगी.
उन्होंने कहा कि लोग यदि बाहरी राज्यों से जिले में प्रवेश करना चाहते हैं, तो संबंधित इलाके के अधिकारियों से वाहन के पास बनाना होगा. इसके बाद का पालन किया जा रहा. देश के कुछ प्रदशों में जहां कोरोना का मामले काफी अधिक है. उन सभी लोगों को देश के अन्य प्रदेशों में आने से पूर्व प्रशासन के माध्यम से प्रवेश करना होगा. स्वास्थ्य विभाग उन सभी लोगों को 14 दिन उरणी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन रहना होगा. उन्होंने बताया अभी 42 लोगों पर नजर रखा रहा हैं.