किन्नौर: देश-दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में रोकचारंग गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोग मंदिरों में देव आस्था के विश्वास को जगाते हुए हवन शुरू कर दिया है.
चीन-तिब्बत सीमा से सटे जिला किन्नौर में भी कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है, जिसको देखते हुए किन्नौर में भी डीसी किन्नौर ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. ऐसे बड़े संक्रमण से बचाव को लेकर अब किन्नौर के रोकचारंग नामक गांव में जहां स्वास्थ्य सुविधा कोसो दूर है. वहां लोगों ने अपनी देव आस्था और स्थानीय देवता से पूरे गांव की सुरक्षा के लिए हवन करवाया जिससे आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सके.