किन्नौरःजिला किन्नौर के पोवारी शोंगठोंग विद्युत परियोजना से जुड़ी एक निजी कम्पनी ने अबतक सैकड़ों मजदूरों को 3 माह का वेतन नहीं दिया है. वेतन ना देने पर प्रदेश इंटक सचिव कुलवंत नेगी ने कम्पनी से नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से कम्पनी के सैकड़ों मजदूर बिना वेतन के परेशानियों से गुजर रहे हैं.
सरकार व कम्पनी के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी
प्रदेश इंटक सचिव कुलवंत नेगी ने कहा कि कम्पनी ने सैकड़ों मजदूरों को 3 महीनों से लगातार काम करवाने के बावजूद अबतक वेतन नहीं दिया, जिसके चलते कम्पनी के मजदूर बिना मजदूरी के कम्पनी के निर्माणाधीन कार्यों को ईमानदारी से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कम्पनी के मजदूरों को इससे पूर्व भी कई बार ऐसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कम्पनी के सैकड़ों मजदूरों को वेतन नहीं मिला तो इंटक सड़कों पर उतरकर इन सभी मजदूरों के समर्थन में सरकार व कम्पनी के विरोध में आंदोलन करेंगे.